कोच्चि शिपयार्ड में ONGC टैंकर में धमाका, 4 की मौत, 13 घायल
मंगलवार की सुबह केरल के कोच्चि शिपयार्ड में एक जोरदार धमाके ने इलाके को हिला कर रख दिया । जानकारी के मुताबिक कोच्चि शिपयार्ड में ONGC टैंकर में धमाका हुआ है। इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोगों के घायल होने की खबर है। धमाके के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई हैं। दमकल की टीम आग को काबू करने में जुट गई हैं। वहीं घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक कोच्चि शिपयार्ड में धमाका क्यों हुआ, इसकी अभी वजह साफ नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि कोच्चि शिपयार्ड में ONGC के ड्रिल शिप ‘सागर भूषण’ पर मरम्मत का काम चल रहा था । मरम्मत और रखरखाव के लिए सागर भूषण’ को एक महीने के लिए कोच्चि शिपयार्ड में रखा गया था।
मौके पर पहुंचे कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त एम.पी. दिनेश ने कहा, वॉटर टैंक में ब्लास्ट के बाद आग लग गई । धमाके के बाद धुएं की वजह से दम घुटने से लोगों की मौत हुई है। आगे उन्होंने बताया कि, विस्फोट के वक्त जहाज में काम करने वालों में ज्यादातर दैनिक मजदूर और ठेके पर आए मजदूर शामिल थे। मंगलवार को छुट्टी होने के कारण शिपयार्ड में कोई भी नियमित कर्मचारी नहीं था। जिस समय शिपयार्ड में धमाका हुआ, करीब 20 मजदूर अंदर काम कर रहे थे। मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है।