स्वर्ण समाज के प्रति अपनी दृष्टिकोण स्पष्ट करें भाजपा और जदयू : शंभू नाथ
राष्ट्रवादी जन कांग्रेस ने भाजपा एवं जदयू से स्वर्ण समाज का सत्ता में हिस्सेदारी के प्रति अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि यह समाज जानना चाहता है कि यह पार्टियां अभी भी उसी निति पर चल रही है जिस पर पिछले 15 वर्षों से चली आ रही है, या उनके दृष्टिकोण में कोई परिवर्तन भी होगा ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गत 9 जुलाई को पटना में आयोजित सामाजिक राजनीतिक अधिकार सम्मेलन में राज्यभर से आयोजित हजारों स्वर्ण प्रतिनिधियों ने अपने राजनैतिक स्वर सामाजिक अधिकार को प्रस्तावित करते हुए कहा NDA को पिछले 15 -20 वर्षों में इन समाज के विना शर्त सम्मेलन किया है । परंतु इसे समाज के साथ सरकार के आचरण से लोगों में खासा आक्रोश है । वे अपने खून पसीने से बनाए गए अपनी सरकार के सत्ता में भागीदारी नहीं बल्कि हिस्सेदारी की मांग रखी है। अब समर्पण नहीं बल्कि गठबंधन के आधार पर यह समाज अपनी हिस्सेदारी चाहता है ।
भाजपा और जदयू को अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने होंगे परंतु यह सामाजिक राजनीतिक पार्टियां अब तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके ठीक विपरीत राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियां इनके विरोध में है ।यह रूप से खड़ा नहीं बल्की सम्मान और अधिकार के साथ राजनीतिक रूप से गले लगाने की पेशकश भी की है जो बेहतर स्वागत योग्य है। वहीं श्री सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रवादी जन कांग्रेस NDA से यह जानना चाहती है कि ताराकांत झा एवं कैलाशपति मित्र जैसे भाजपा के समर्थक नेताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को अपमानित करने के लिए ही आपको सत्ता में बिताया था ? क्या चंद्र मोहन राय जय इमानदार एवं कर्म राजनेता को राजनीतिक रूप से सन्यास लेने के लिए ही आप को सत्ता में बैठाया था ?
क्या रामधारी सिंह दिनकर के परिजनों के मकान पर भाजपा नेता के रिश्तेदार द्वारा कब्जा करने के लिए आप को सत्ता में बताया था उन्होंने कहा कि आगामी 29 जुलाई को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है जिसमें इस इन मुद्दों पर चर्चा के बाद गठबंधन के संबंध में यदि कोई निर्णय लिया जाएगा हम चाहते हैं कि एनडीए कोई सकारात्मक कॉल करें अन्यथा अगले चुनाव में उसे उसकी कीमत चुकानी होगी इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रवि नंदन सहाय राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजय कुमार विपिन कुमार अर्जुन सिंह महेश शर्मा कौशलेंद्र मिश्रा प्रदेश युवा अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव राज किशोर सिंह नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
सुनील कुमार के साथ जूही राठौर की रिपोर्ट