मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आबकारी ने शराब ठेको का किया निरीक्षण
बाराबंकी।आजआईएएस कैडर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल व तहसीलदार तपन मिश्रा सहित आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तहसील क्षेत्र के देसी व अंग्रेजी शराब ठेकों की सैंपल व निरीक्षण किया गया
जिस दौरान लगभग पच्चास हजार रुपये का जुर्माना इन अनुज्ञापी पर उतारा गया तहसील रामसनेहीघाट के क्षेत्र सुमेरगंज भिटरिया देसी शराब ठेका नंबर 1 भिटरिया अंग्रेजी शराब ठेका भानपुर चौराहा देसी शराब ठेका बेल्हा नहर देसी व अंग्रेजी शराब ठेका जेठवती देसी शराब ठेका मथुरा नगर देसी शराब ठेका दरियाबाद नंबर 1 देसी शराब ठेका सहित दुकानों का सैंपल साफ-सफाई निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर इन दुकानदारों पर पच्चास हजार का जुर्माना उतारा गया है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोताही इन अनुयायियों द्वारा ना की जाए तथा आबकारी नियमों का पालन समय अनुसार करते हुए दुकानों का संचालन हो आबकारी टीम के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि दुकानों का सैंपल तथा निरीक्षण कार्य इन दिनों किया जा रहा है ताकि आबकारी नियमों के मुताबिक इन दुकानों का संचालन होता रहे साथ ही जैसे भी सूचित होता है कच्ची शराब पर भी पूरी तरह क्षेत्र में अंकुश लगाया गया है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !