लखनऊ पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर कार्यक्रम
चारबाग के मोती नगर स्थित लीलावती मुंशी अनाथ आश्रम में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कलीम अहमद शिब्ली प्रदेश सचिव यूवजनसभा के नेतृव में बच्चों के बीच हुआ कार्यक्रम अरविंद गिरी प्रदेश अध्यक्ष यूवजनसभा के उपस्थिति में केक काट कर मनाया गया डिंपल यादव का जन्मदिन जन्मदिन पर बच्चों को शॉल बाटने के साथ कराया गया भोजन
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !