राजधानी लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव पेशेंटमिलने के बाद भी नखास इलाके में लोगों ने सोशल डिस्टेंस की खुलेआम उड़ाई धज्जियां।
राजधानी लखनऊ जहां एक तरफ पूरे विश्व में कोरेना की महामारी छाई हुई है.
वही पुराने लखनऊ में कैसरबाग सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिलने के बाद भी नक्खास इलाके में लोगों ने सोशल डिस्टेंस की खुले आम उड़ाई धज्जिया,
हैरान करने की बात या है. मात्र बिलोजपूरे चौराहे से खाला बाजार थाना की दूरी 400 मीटर है।
लॉक डाउन में अब शायद इतनी ढ़ील है.कि आस पास जमा पब्लिक की भीड़ को भी आम समझ जाने लगा है।
कोरोना महामारी वाली संकट के बादल मानों अब हमेशा के लिए छट गए हो तभी लोगो में अवेयरनेस खत्म हो गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाने वाली पुलिस ही अब लोगों की जमा भीड़ को देखकर भी मुंह फेरने लग गई है.
आलम यह है कि दुकानों के बाहर खड़े ग्राहकों में पर्सनल दूरी अब कोई मायने नही रखती.
क्षेत्र की पुलिस सब कुछ जानने के बाद भी अनदेखी करती नज़र आ रही है.
इस वक़्त हम बिल्लोचपुरा में खड़े हुए है और यहां की तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा ही सकते है
आपको बताते चलें पिछले दिनों हाता संगी बेग नक्खास में कोरेना पेशेंट मिलने से नक्खास को रेड जोन में शामिल किया गया था
दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने में नज़र नही आ रही. वही सड़कों की अनावश्यक आवागमन भी बेधड़क जारी है.
पीएम नरेंद्र मोदी लॉक डाउन 4 बढ़ाने की जुगत में लगे है तो वही लॉक डाउन 3 का सही से पालन नही हो रहा है.
तहज़ीब के लिए चर्चित लखनऊ का यह हाल वाक़ई विडम्बनीय है ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ