आज़ादी के बाद भी SC में केवल 11% महिला प्रतिनिधित्व: CJI
नई दिल्ली, : देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को तीन महिला न्यायाधीशों ने शपथ ली थी, जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट में महिला जजों की संख्या कुल चार हो गई हैं।
ऐसे इतिहास में पहली बार हुआ है। वहीं अब CJI एनवी रमना ने महिला जजों की संख्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी SC में केवल 11% महिला प्रतिनिधित्व है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !