यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से शहर की पांच केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया गया है। मूल्यांकन केंद्र में आने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग जांच की गई उसके बाद ही कक्ष में जाने की परमिशन दी गई।
एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मेजर जावेद खालिद ने बताया मूल्यांकन केंद्र में कार्य करने से पूर्व निगम द्वारा कॉलेज की सफाई व्यवस्था और सेनीटाइज का काम 1 दिन पूर्व भी कर लिया गया और आज सुबह से ही मूल्यांकन केंद्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग किए जाने के बाद ही कॉलेज में प्रवेश दिया गया उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्ष में मूल्यांकन करने वाले प्रत्येक एग्जामिनर को मास्क और सैनिटाइजर आदि सामान उपलब्ध करा दिया गया है। प्रत्येक शिक्षक को बैठने की उचित व्यवस्था की गई ताकि वह आराम से कॉपियों का मूल्यांकन कर सकें। कॉलेज में आए एग्जामिनर शहबाज खान ने बताया की मूल्यांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्येक एग्जामिनर को मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करा दी है जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।
मुकेश तिवारी, बरेली।