आँवला। थाना पुलिस द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार
उनके कब्जे से 5 मोटर साइकिलें, 2 शोकर रिम, दो रिम मय टायर, दो खाली रिम, तीन ई-रिक्शा, 17 बैटरी और तीन चाकू बरामद किए गए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी आंवला चमन सिंह चावड़ा व कोतवाल मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में 13 जून 2021 को उप निरीक्षक अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ वाहन चोर मोनिष पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला फूटा दरवाजा आँवला और वीरेंद्र सिंह पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम बिलोरी तथा मुन्ना पुत्र शाकिर और फिरोज पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला किला बजरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि वाहन चोरों में उक्त सामान और तीन अभियुक्तों से चाकू बरामद हुए हैं। उक्त मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभियुक्त फिरोज अभी फरार है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार, कांस्टेबल शिवांशु राठी, शुभम कुमार, अंकुर सिरोही, ओवेद्र सिंह, चैतन्य यादव, सत्येंद्र, विपिन रहे।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !