इत्तेहाद ए मिल्लत ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन
इत्तेहाद ए मिल्लत ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन. उत्तर प्रदेश सरकार ने जो भी किसानों के हित में नीतियां बनाई वह किसानों के हित में नहीं है ईट भट्टा स्वामियों खनन माफियों गन्ना फैक्टरी स्वामियों गन्ना माफियाओं आरा मशीन प्लाईवुड फैक्ट्रियों के स्वामियों प्लाईवुड के वास्ते गत्ता बनाने वाले फैक्ट्री स्वामियों के हित में है जनहित व किसानों के हित में नहीं है.
खर्रा डालो आसपास खेतों ग्राम समाज की भूमि अवैध खनन रात-दिन कर 10 से 15 मीटर गहरी गहरी कहानियां बना दिए ट्रैक्टर-ट्रालियों से अवैध खनन मिट्टी ईंट भट्टों कालोनियों के गड्ढे भरने का व्यवसाय चलता है संबंधित अधिकारी जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हैं इस अवैध खनन से 12 वर्ष के पेड़ पौधे हरियाली नष्ट हो गई है यही दशा छोटी नदियों नालों की है पर्यावरण बिगड़ गया है जल स्तर अत्यधिक नीचे पहुंच गया है नदियां सूख गई है ऐसा प्रतीत होता है हम अपनी कब्र खुद खोद रहे हैं डीजल पेट्रोल महंगाई के कारण सिंचाई महंगी है महंगाई बढ़ गई है लेबर महंगी हो गई है जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी किसानों की योजनाओं से अवगत नहीं कराते छोटे ट्रेक्टर ट्रेक्टर सोलर पंप अपनों को सुविधा शुल्क लेकर बांट देते हैं जंगली पशु सूअर बंदर जंगली गायों से कृषि क्षेत्र मुक्त कराया जाए नौकरशाह सरकार को व जनता को किसानों को धोखा दे रहे हैं वह केवल अपनी पोस्टिंग बचाने में जेब भरने में फायदे को उसके प्रार्थना पत्र पर निबंध पर कार्यवाही करें यदि अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को गंभीरता से सुनकर तुरंत वायरलेस अन्य साधनों से समाधान कर दें दोबारा उसे आना ना पड़े ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु प्रत्येक शब्द को पढ़कर गंभीरता से मनन करें विचार कर किसानों व जनता के हित में जो बेहतर नीतियां को बनाकर तत्काल अपने स्तर पर लागू कराएं ज्ञापन देने वालों में बब्बू भाई मोहम्मद यूसुफ हाजी मोहम्मद इकबाल उपस्थित रहे.