एटा डीएम व एसएसपी ने एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के अधिकारियों के साथ की बैठक्
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है, कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की सघन मॉनिटरिंग की जाए। एलवन अस्पताल बागवाला में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनको उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवा एवं अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के संबंध में जानकारी अवश्य की जाए, जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

डीएम, एसएसपी ने कहा कि कोविड संक्रमित मिलने के बाद मानक के अनुसार ही होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाए, अन्यथा संक्रमित मरीजों को एलवन अस्पताल में ही भर्ती कराया जाए। वर्तमान में डेंगू का प्रकोप भी काफी ह, इस हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग के साथ-साथ कैमिकल स्प्रे कराने में कोई लापरवाही न बरती जाए। संचारी रोगों के प्रति जन सामान्य को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग सहित अन्य चिकित्सक, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !