एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच पर अड़े छात्र, निकाला आक्रोश मार्च
समस्तीपुर:- राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में हुई तथाकथित धांधली के खिलाफ सीबीएसई से जांच कराने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने समस्तीपुर शहर में आक्रोश मार्च निकाला। सभी छात्र सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं।
इन छात्रों की मांग है कि संयुक्त स्नातक स्तर के टीयर-2 की परीक्षा में कथित तौर पर हुई धांधली की जांच सीबीआई से करायी जाये। इन छात्रों का आरोप है कि बीती 17-22 फरवरी तक हुई परीक्षा का पर्चा पहले ही लीक हो चुका था।
गौरतलब है कि देश भर के हजारों युवाओं ने एसएससी पर पर्चा लीक होने और नकल का आरोप लगाया है। इस साल संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टीयर 2 में 1,89,843 प्रतियोगी छात्र शामिल हुए थे। ये परीक्षा देश के अलग-अलग केंद्रों पर 17-22 फरवरी के बीच हुई। परीक्ष ऑनलाइन थी। छात्रों का आरोप है कि जब वे परीक्षा दे कर बाहर आये, तो पता चला कि परीक्षा का पर्चा सोशल मीडिया पर पहले ही लीक हो चुका है। सोशल मीडिया पर परीक्षा के प्रश्नपत्र के स्क्रीन शॉट पहले से ही मौजूद थे। छात्र उसी लीक पेपर की फोटो कॉपी व कार्ड बोर्ड लिखी तख्तियां लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।