एफएमसी टूर्नामेंट में अन्दौली की टीम महज आठ ओवरों में हुई विजय
तारडीह 10 मार्च : फ़ैयाज़ मेमोरियल क्लब बथिया के ओर से आयोजित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को पोखरभिंडा बनाम अन्दौली के बीच खेला गया जिसमें पोखरभिंडा के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवरों में ऑल आउट होकर 107 रनों के लक्ष्य अन्दौली के टीम को दिया जिसके जवाब में अन्दौली की टीम ने महज आठ ओवरों में 5 विकटो पर जीत हासिल किया वहीं मैन ऑफ द मैच घूरन को दिया गया तो वहीं मैन ऑफ द सीरीज शिव जी के नाम रहा पंचायत समिति सदस्य शमशाद आलम द्वारा विजेता टीम को कप के साथ साइकिल से सम्मानित किया गया मौके पर मौजूद मुंतसर परवाना,मो.शमीम सीनू,निराले,मो.फुरकान,बेलाल अनवर व अन्य लोगों द्वारा टूर्नामेंट को सफल बनाया गया