लिफाफा गैंग का भंडाफोड़ : दिल्ली पुलिस की चेपट में आया लिफाफा गैंग
दिल्ली की सड़कों पर अगर कोई आपको लिफ्ट देने के लिए पूछे तो जरा सावधान हो जाएं. हो सकता है कि आप किसी गैंग के निशाने पर हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे लिफाफा गैंग का भंडाफोड़ किया है जो सड़क पर बस या वाहन का इंतज़ार कर रहे लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपना शिकार बनाता था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें इस तरह की शिकायत मिल रही थी.
साउथ वेस्ट डीसीपी मिलिंद डुंबरे ने बताया कि ये गैंग पहले बस या किसी वाहन का इंतज़ार कर रहे शख्स की तलाश किया करता था. इसके बाद जब इनको अपना शिकार मिल जाता था तो ये गैंग उस शख्स से कम पैसो में छोड़ देने का लालच दिया करता था.
जब वो शख्स इनकी बातों में आ जाता था तो ये लोग उसे गाड़ी में बैठा लेते थे. लेकिन कुछ देर बाद ही ये कहकर शख्स को डरना शुरू कर देते कि आगे सीबीआई या स्टाफ की टीम खड़ी है जो चेकिंग कर रही है.
जो भी पैसा आप के पास है लिफाफे में डाल दे. ये लिफाफा गैंग गाड़ी में बैठे शख्स को इस तरह से डरा दिया करता था कि ना चाह कर भी वो शख्स डर से इनकी बात मान लेता था. अगर कोई ऐसा करने से मना करता तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.