बेकाबू कार दुकान में घुसी , सीसी टीवी में हुई कैद
बरेली थाना प्रेमनगर के अंतर्गत पड़ने वाले राजेन्द्र नगर के शील चौराहे के पास शुबम अग्रवाल की दुकान गुरु ऑप्टिकल की दुकान में घुसी
एक बेकाबू कार, कार का ड्राइवर व मालिक दोनों कार लेकर हुए फरार, दुकान के बाहर लगा सारा शीशा व शटर हुआ पूर्ण रूप से छतिग्रस्त, दुकान स्वामी को हुआ काफी नुकसान, कार का नंबर UP 32 HC 0949, मॉडल मारुति सिलेरियो कलर सिल्वर* ।