छात्र संघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी।
समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न काॅलेजों में आगामी 11 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा उम्मीदवारी को लेकर बैठक का दौर जारी है।
सभी संगठनो द्वारा उम्मीदवार का चयन अंतिम चरण में है। इस सबके बीच बीआरबी काॅलेज में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब काॅलेज कैंपस में सभी संगठन अपने-अपने प्रचार में व्यस्त थे तो काॅलेज के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राय पर अन्य छात्र संगठन के छात्रों ने हमला कर दिया। छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष ने बताया कि वह अपने छात्र संगठन AISA के लिए वोट मांग रहे थे। इसी बीच उनपर ABVP छात्र संगठन के छात्रों ने सुनियोजित ढंग से एका एक हमला कर दिया। इस सब घटनाक्रम के बीच कुछ समय के लिए काॅलेज कैंपस में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। काॅलेज के प्राचार्य एलपी जायसवाल व अन्य कर्मचारियों और छात्रों द्वारा हस्तक्षेप करने पर मामले को संभाला गया। छात्र संघ ने इसकी शिकायत लिखित रूप से प्राचार्य से की है साथ ही उक्त छात्र पर अनशासनिक कारवाई की मांग की है। वहीं आपको बता दें कि बीआरबी काॅलेज में शुक्रवार को पीजी फोर्थ समेस्टर की परीक्षा चल रही थी और काॅलेज कैंपस में इस तरह की घटना होना काॅलेज के सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवालिया निशान खड़ी कर रही है।