अंग्रेजी शराब मे मिलावट करते सैल्समैन हुआ गिरफ्तार

अंग्रेजी शराब मे मिलावट करते सैल्समैन हुआ गिरफ्तार
उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक व आबकारी टीम शामिल
     ठा.पुष्पेन्द्र कुमार सिंह बाराबंकी।तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र भिटरिया में संचालित देसी व अंग्रेजी शराब ठेकों पर पिछले कई वर्षों से लगातार या प्रकरण चर्चा की सुर्खियों में चलता रहा कि मिलावटी शराब बिक्री खुलेआम की जाती रही परंतु शराब के सेवन करने वाले शौकीन नशेड़ियों की कोई नहीं सुना अंत्योगत्वा तो आज अंग्रेजी शराब में मिलावट करने वाले को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के लिए रवाना हो चुका है।
 गौरतलब हो कि कोतवाली रामसनेहीघाट भिटरिया चौराहा बंद पड़े अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने स्थित अंग्रेजी शराब ठेका जहां पर विगत 10 वर्षों से सेल्समैन का कार्य करने वाले व्यक्ति को आज उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ला पुलिस उपाधीक्षक पवन गौतम प्रभारी निरीक्षक सचिदानंद राय सहित आबकारी प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के इशारे पर शराब में मिलावट करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही हैं
पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि यह बरामदगी आबकारी व कोतवाली पुलिस टीम सहित पुलिस उपाधीक्षक पवन गौतम के साथ ही उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला की उपस्थिति में सफलता प्राप्त की गई है यह अंग्रेजी शराब ठेका जो अंग्रेजी शराब में मिलावट करने में माहिर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दयाराम पुरवा मजरे जेठबनी निवासी संजू जायसवाल पुत्र राम रूप जयसवाल को आज मिलावट करते हुए रंगे सपुर्दगी मे लेकर अभियोग पंजीकृत करा कर जेल भेजा जा रहा है इसके साथ ही क्षेत्र के संचालित देसी शराब ठेका जहां पर चर्चाओं की सुर्खियों में निरंतर चलता रहा कि यहां पर मिलावटी शराब बेचकर अत्यधिक पैसा कमाने की होड़ में लगातार शराब में मिलावट करते चले आ रहे हैं जिनकी सटीक मुखबिरी ना होने का कारण यह पकड़े नहीं जाते हैं लेकिन वही नशेड़ी यह जरूर चर्चाओं में सुर्खियों में बने रहते हैं कि देसी शराब ठेका भिटरिया नंबर एक पर नकली शराब बेची जाती है वही आबकारी विभाग द्वारा कई बार दबिश देकर कार्रवाई का प्रयास किया गया लेकिन इसकी सूचना पूर्व में मिल जाने के कारण ठेके से मिलावटी शराब तत्काल गायब करके अपना बचाव करने में सेल मैन सफल हो जाते हैं बाराबंकी जनपद के कई स्थानों पर लगातार खबरे मिलती जा रही है जहां संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न करने से इनके हौसले बुलंद है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: