कोबरा नक्सली के बीच हुई मुठभेड़,नक्सली कि गोली से एक जवान जख्मी
@हो रहे मुठभेड़ में मधुमक्खीयों ने मचाया आतंक,आधा दर्जन से अधिक जवान को काट कर किया जख्मी
@गुप्त सूचना के आधार पर कोबरा जवानों के द्वारा चलाया जा रहा था सर्च अभियान
@खैरा के गिधेश्वर जंगल मे गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़
जमुई,खैरा:-खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धेश्वर के भलुआ जंगल में गुरुवार की सुबह हुई नक्सली और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में मुठभेड़ के दौरान एक कोबरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।मुठभेड़ के दौरान घायल जवान के दाहिने हाथ की केहुनी में गोली लगी और बाँह की हड्डी को क्षतिग्रस्त करते हुए निकल गई।घायल जवान की पहचान सीआरपीएफ कोबरा 207 बटालियन शैल बासगी के रूप में हुई है।इधर घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ डीएस डॉ सैयद नौशाद अहमद और डॉ मनीषी अनंत के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही जमुई एसपी जगुनाथरेड्डी,
एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित कोबरा व सीआरपीएफ के वरीये अधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंच कर हाल समाचार लिया।उसके बाद हेलीकोप्टर से घायल जवान को पटना ले जाया गया।
———————————————————
*हार्डकोर नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा के दस्ता से हुई थी मुठभेड़
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धेश्वर के जंगल में हार्डकोर नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा का दस्ता के साथ जमावड़ा लग रहा है।इसी सूचना पर सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के द्वारा जंगल में काबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था जिस दौरान नक्सलीयों का दस्ता और सीआरपीएफ के बीच आमने-सामने मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के क्रम में दोनो ओर से सैकड़ों राउंड गोली चली।इस गोलीबारी की तड़तड़ाहट से पूरा जंगल दहल उठा।
———————————————————-
*जंगली एरिया के डोमिनेशन के लिए मंगाया गया चौपर
इस सम्बंध में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार भाष्कर ने बताया की नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान जख्मी हो गया है।गोली बारी की सूचना पर पटना से जंगली एरिया के डोमिनेशन के लिए चौपर मंगवाया गया है।लेकिन जवान की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसी चौपर से जवान को इलाज के लिए पटना ले जाया गया।आगे उन्होंने कहा कि नक्सलियों को बहुत जल्द ही इसका जवाब दिया जाएगा।फिर नक्सलियों के खिलाफ कांबिग ऑपरेशन किया जाएगा।
———————————————————-
*पूर्व में भी नक्सलियों ने खैरा प्रखंड में गश्ती वाहन को बनाया था निशाना
वहीं बताते चलें कि नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा के ऊपर जिले व झारखंड में दर्जनों से अधिक मामले दर्ज हैं।मुठभेड़ प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।पहले भी नक्सलियों ने खैरा प्रखंड मुख्यालय को अपना निशाना बनाते हुए डायनामाइट से बिस्फोट कर पुलिस की गश्ती वाहन को उड़ाया था जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हुए थे।और कुछ ही दूरी पर पवार सब स्टेशन को भी आग के हवाले किया था।