बरेली के जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज़ से लिए 5 हज़ार रूपए
बरेली जिला अस्पताल में डॉक्टर ए के गुप्ता सर्जन ने लिए ऑपरेशन के 5 हजार सरकार कहती है जिला अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जायेगा फिर भी डॉक्टर लेते है रुपये अच्छी दवा और चाय के नाम पर बार्ड में मरीजो से लिए जाते है रूपये। साहूकारा किला निवासी संजीब अग्रवाल का ऑपरेशन होना था डॉ ए के गुप्ता ने 5 हजार मांगे मंजू अग्रवाल ने 5 हजार दिए डॉ ए के गुप्ता ने ऑपरेशन किया ऑपरेशन के बाद मरीज को देखा नही मरीज की हालत जायदा खराब हो गई मरीज को दिल्ली ले गए इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक संजीब अग्रवाल पत्नी मंजू अग्रवाल ने जिला अस्पताल में लिखित शिकायत की है