कर्मचारी नगर चौकी इंचार्ज लोगों को सोशल डिसटेंस का पालन कराते हुए !
परतापुर चौधरी इज़्ज़त नगर बरेली में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर गरीब महिला के जनधन खाते में 500 रुपय डाले गए है ।
जिससे बेंक पर महिलाओं की काफ़ी लम्बी कतर लग रही है । ठीक उसी तरह परतापुर में एक एस.बी.आइ बेंक के केंद्र पर लोगों की भीड़ इखट्टी होनी लगी जिससे सोशल डिसटेंस की धज्जियाँ उड़ रही थी । जैसे ही कर्मचारी नगर के चौकी इंचार्ज को सूचना मिली वैसी ही वो अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और लोगों को सख़्ती के साथ सोशल डिसटेंस पालन करने को बोला ।