इमरजेंसी मैं डॉक्टरों की गुंडई,पत्रकार के साथ की अभद्रता !
पत्रकार अपने 5 साल के बेटे को इमरजेंसी में दिखाने के लिए एक आम आदमी की तरह गए थे ! वही इमरजेंसी डॉक्टर के सहयोगी इमरान ने की अभद्रता !
बलरामपुर के सरकारी कर्मचारी इमरान की शिकायत निदेशक से करने गए पत्रकार से बलरामपुर के निदेशक ने भी की अभद्रता और पुलिस से अन्दर कराने की धमकी दे डाली !
बलरामपुर अस्पताल के कर्मचारी जब पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं तो आम जनता के साथ क्या होगा !
पहले पत्रकार नही बताया था सिर्फ आम जनता की तरह गए थे अपने बच्चे का इलाज कराने, तो क्या पत्रकार बताने पर सभी पत्रकारों से इस तरह का होगा व्यवहार !
अस्पताल के डाक्टरों की जानकारी वाले बोर्ड पर निदेशक का मोबाइल नंबर ग़लत होने की बात पूछने पर पत्रकार पर भड़के निदेशक और कहा इमरान सरकारी कर्मचारी है कोई ग़ुलाम नहीं !
अब कैसे सुधरेगा बलरामपुर अस्पताल के कर्मचारियों का मिजाज़ !बच्चे का इलाज कराए बिना वापस घर लौटे पत्रकार जुनैद खान पठान !
थाना वज़ीरगंज क्षेत्र के बलरामपुर हॉस्पिटल का मामला !