एम0एल0डी0वी0 सुपर डायमण्ड्स और रमनपुर रायल्स् ने जीते अपने लीग मैच
हाथरसः डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रही सिटी हॉस्पीटल हाथरस प्रीमियर लीग में आज दो जबरदस्त रोमांचक मुकाबले खेले गये। मंगलवार को खेले गये पहले मैच में एम0एल0डी0वी0 सुपर डायमण्ड्स ने रॉटरी क्लब हाथरस सिटी को तथा दूसरे मैच में रमनपुर रायल्स् ने दीप सुपर जॉइन्ट्स को हराया। पहले मैच का टॉस ई0 दिनेश माहौर कराया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजकों द्वारा उनको प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वहीं दूसरे मैच में पत्रकार रतन गुप्ता द्वारा टॉस कराया गया। मैच के दौरान सुरजीत सिंह तथा पूर्व परशूराम मेला अध्यक्ष मुकेश दीक्षित भट्टे वालों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
सिटी हॉस्पीटल एच0पी0एल0 के तीसरे दिन पहला मैच एम0एल0डी0वी0 सुपर डायमण्ड्स तथा रॉटरी क्लब हाथरस सिटी के मध्य हुआ। टॉस जीतकर रॉटरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रॉटरी क्लब की शुरूआत काफी अच्छी रही। ऑपनर बल्लेबाज रवि ने 50 गेंद पर 47 रन 4 चौकों की मदद से बनाये तथा अभिषेक ने 6 चौंके की मदद से 23 गैंदों में 31 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की साझेदारी टूटते ही रॉटरी क्लब का कोई भी बल्लेबाज एम0एल0डी0वी0 की घातक गेंदबाजी के आगे टिक न सका और पूरी टीम 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। एम0एल0डी0वी0 के रवि ने 3 विकेट, चतेन पंडित, कप्तान गोपाल पोनियां ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम0एल0डी0वी की शुरूआत सधी हुई तथा धीमी रही। ऑपनर आमिर ने 21 गेंद पर 16 रन तथा राजीव अग्रवाल ने 24 गेदों पर 25 रन बनाये। उसके बाद आये बल्लेबाज डोनेश गुप्ता ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुये 3 गगन चुंभी छक्कों तथा 3 चौंकों की मदद से 34 गेंदों पर 45 रन तथा आखिर में रवि ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 गेंदों 3 छक्कों तथा 1 चौके की मदद से नाबाद 24 रन बना कर एम0एल0डी0वी0 की टीम को 18 वे ओवर में ही 4 विकेट से जीत दिला दी। रॉटरी क्लब से गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 2 विकेट तथा मेंडिस, गुल्फाम, आसू व सौरभ ने एक एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच डानेश गुप्ता का चुना गया। मैच की एम्पाइरिंग गौरव पचौरी व प्रवीन उपाध्याय ने की।
दूसरा मैच रमनपुर रायल्स तथा दीप सुपर जॉइन्टस के मध्य खेला गया। दीप सुपर जॉइन्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दीप सुपर जॉइन्ट्स की शुरूआत बहुत ही खराब रही तथा बिना खाता खोले टीम के 4 बल्लेबाज आउट हो गये। उसके पश्चात कप्तान सौरभ चन्द्रा के 19 गेंद में 20 रन तथा फरहान के 32 गेंद में 32 रनों की बदौलत पूरी टीम मात्र 83 रन के योग पर ऑल आउट हो गई। रमनपुर रायल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए शिवम तिवारी एवं शिवम भारती ने तीन-तीन विकेट तथा कौश ने 2 विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी रमनपुर रायल्स् की शुरूआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। कप्तान राहुल ने 3 चौंकों व 1 छक्के की मदद से 22 बॉल में 23 रन तथा अंकित व शुभम द्वारा 14-14 रनों की पारी की बदौलत रमनपुर रायल्स् ने मात्र 15 वे ओवर में ही 4 विकेट से मैच जीत लिया। दीप सुपर जॉइन्टस् की तरफ से माधव द्वारा शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये। मैन ऑफ द मैच शिवम भारती रहे। एम्पाइरिंग राजेश शर्मा तथा मुकुल दीक्षित ने की। कमैंट्री नैंडी, सौरभ जैन, मोहशिन तथा सुनील बेलवाल द्वारा की गई। स्कोरिंग सचिन द्वारा की गई। मैच में संजय अग्रवाल तथा राकेश अग्रवाल द्वारा प्रत्येक चौके पर 30 रू0 तथा प्रत्येक छक्के पर 100 रू0 का खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।मैच के दौरान आयोजक राहुल तिवारी, गौरव पचौरी, प्रवीन उपाध्याय, मुकुल दीक्षित, राजेश शर्मा, नितिन बागला के अतिरिक्त एम0एल0डी0वी0 के डिप्टी डायरेक्टर कुमुद गुप्ता, विष्णू राजपूत, राघवेन्द्र गुप्ता, सतीश पौरूष, सुजीत पचौरी, दिनेश चन्द्र दीक्षित, मनोज कुमार अग्रवाल, कृष्णा दीक्षित लोटस ग्रीन, विकास अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, रघुकुल तिलक दुवे, निशान्त उपाध्याय, सचिन गौड़, कौशल रघुवंशी, भगवती गुप्ता, मोहक गुप्ता, भगवती प्रसाद, अनिल माहेश्वरी, चन्द्रमोहन अरविन्द जैन आदि उपस्थित थे।