राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना में पात्रों को नही मिल रहा लाभ
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना आवला क्षेत्र की प्रेमवती पत्नी स्वर्गीय हरि भजन ने जिला अधिकारी एवं एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई की मांग की है
महिला ने बताया कि राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना को पाने के लिए पात्र होने के बावजूद उप जिला अधिकारी आंवला द्वारा पात्रता की हार्ड कॉपी उपलब्ध ना होने का बहाना बनाते हुए वास्तविक लाभ प्रार्थनीय को 18 जुलाई 2017 से अब तक नहीं दिलवाया गया महिला ने बताया कि वह काफी भागदौड़ कर परेशान होकर प्रार्थना पत्र पात्रता का आवेदन प्राप्त करने की डाकवही प्रस्तुत की है एवं महिला ने मांग की है कि योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार टीम के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।