बरेली में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हुआ गठन आशीष गुप्ता बने अध्यक्ष
मयूर तलवार की एक रिपोर्ट
बरेली में आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन कर दिया गया जिसमें सर्वसम्मति से इंडिया न्यूज़ और टाइम्स नाउ के वरिष्ठ पत्रकार आशीष गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया
इसके अतिरिक्त एबीपी न्यूज़ के संवाददाता अनूप मिश्रा को महामंत्री न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश के हरीश शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया , आज तक के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल राज , सहारा समय के वरिष्ठ पत्रकार कुमार विनय और सी एन न्यूज़ भारत के संपादक आदर्श गुप्ता लिटिल को संगरक्षक मंडल में रखा गया इसके अतिरिक्त भारत समाचार के अजय कश्यप , न्यूज़ नेशन और और आर भारत के संवाददाता मनोज गोस्वामी , आलोक गुप्ता शितिल , न्यूज़ 24 के नीरज आनंद और जी मीडिया के सुबोध मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित किया गया , उपाध्यक्ष के पद पर आर 9 के भीम मनोहर , न्यूज़ 18 इंडिया के विकास सक्सेना , इंडिया टी वी के विकास साहनी , डी डी न्यूज़ के अरविंद शर्मा और ए एन आई के शिव शर्मा को मनोनीत किया गया , डी डी न्यूज़ की नाज़िया अंजुम , एन डी टी वी के रंदीप सिंह और बरेली लाइव के विशाल गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया , संगठन मंत्री ई टी बी के मुस्तफीज अली खान , सहारा से अखिलेश शर्मा , सिटी न्यूज़ से अजय मिश्र , अशोक शर्मा और रंजीत शर्मा को बनाया गया ,सचिव के पद पर ई टी वी के श्रीपाल तोतिया , अशोक गुप्ता , ए पी एन के दीपक , दीपक चतुर्वेदी को मनोनीत किया गया , सुनील सक्सेना को कानूनी सलाहकार , निकेता चौधरी को संचार समन्यवयक , और दिनेश्वर दयाल सक्सेना और धीरू यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया , इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी के लिये मनवीर , अयाज़ , अजय शर्मा , सोनू अंसारी , आदि का नाम प्रस्तावित किया गया , अंकित पाठक , मिलन शर्मा , विकास वर्मा , सनी गोस्वामी ,रफत आलम, सुमित टाइगर,नवल सिन्हा , प्रवीण शर्मा , मोनू पांडेय आदि तमाम लोगो की उपस्थिति रही , अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि संगठन के गठन का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के हितों की रक्षा करना है जल्द ही कार्यकारिणी को अंतिम रूप दिया जायेगा ।
संगरक्षक कुमार विनय ने कहा कि जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम में स्थापना और शपथ ग्रहण समारोह किया जायेगा , कृष्ण राज और लिटिल गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक मजबूत संगठन की जरूरत बहुत पहले से थी , रंदीप सिंह , नाज़िया अंजुम और विशाल गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !