बरेली ब्रेकिंग : बरेली में खंबे से गिरने से बिजली संविदा कर्मी की मौत, देर रात पांच अफसरों पर एफआईआर
बरेली, 05 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर शाम बरेली आ रहे हैं। उनकी तैयारी व्यवस्था में पूरा प्रशासन और विभिन्न विभाग जुटे हुए हैं। उनके आवागमन रास्ते में ओवरहेड बिजली केबिल हटाने में लगा एक संविदा कर्मी काम करते हुए नीचे आ गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पांच अफसरों पर एफआईआर दर्ज कराई है।
सोमवार अपराहन बरेली पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज मैदान तक ओवरहेड बिजली केबिल हटाने के लिए विभागीय कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए थे। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास कुछ केबिल ऊपर से जा रहे थे। एक होटल के पास केबिल का बंच था, उसे हटाने के लिए संविदा कर्मी कैलाश को खंभे पर चढ़ाया गया। जिस खंबे पर संविदा कर्मी काम कर रहा था उसके ऊपर हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी जो कि चालू थी। जबकि लाइनमैन संजीव ने शटडाउन लिया था और कैलाश संविदा कर्मी को खंभे पर चढ़ने की अनुमति दी थी। मौके पर अधीक्षण अभियंता (नगर) विकास सिंघल भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि बिजली अफसरों की देखरेख में ही काम चल रहा था। हाईटेंशन लाइन में करंट था, जिससे संविदा कर्मचारी उससे छू गया और नीचे आ गया। हादसे से नाराज संविदा कर्मी संगठन एकजुट हो गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। कैलाश संविदा कर्मी के भाई हरिशंकर की ओर से देर शाम पुलिस में तहरीर दी गई है, जिसमें अधीक्षण अभियंता शहर विकास सिंघल, एक्सईएन आरके पांडे, एसडीओ विजय कनौजिया, संजीव गुप्ता और अवर अभियंता विकेश सिंह पर मुकदमा दर्ज कराए जाने हेतु तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर पर सोमवार रात करीब 9:30 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन