कई बकाये दार परिवारों के काटे गये बिजली कनेक्शन
सुल्तानपुर कुड़वार पावर हाउस के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा ब्राहिमपुर लंगड़ी मे बिजली बिल का भुगतान न करने पर बिजली विभाग ने पिछले सात दिनों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी विभाग ने 31तारीख तक बिजली बिल जमा करने पर छूट देने का उपभोक्ता से वादा किया है लेकिन 31तारीख से पहले लंगड़ी मे 25से 30परिवारों के बिजली के कनेक्शन काट दिया गया
जबकि सरकार और विभाग ने 31तारीख आखिरी तक बिल जमा करने और छुट देने का वादा किया है लेकिन 31/03/2020 अभी 7दिन बाकी है यह कार्यवाही 7दिन बाद होनी चाहिए थी बिजली कनेक्शन कट जाने से काफ़ी परिवार परेशान है उनका कहना है हम आखिरी तारीख से पहले बिल जमा कर देते लेकिन बिजली विभाग अपनी मनमानी कर रहा है विभाग ने सात दिनों से बिजली कनेक्शन काट कर जो समय सीमा दे रखी थी उसका है पालन नहीं कर रहा 15दिन पहले बिजली कनेक्शन काटने का औचित्य समझ से परे है जिसमे लाइन मैन सागर शुक्ला ने बिल न जमा होने से कई गांव की बिजली कनेक्शन काटने की बता स्वीकार की है लेकिन तय समय 31मार्च से पहले ये कार्यवाही गलत है बिजली विभाग क़ो अभी बिजली आपूर्ति चालू कर देना चाहिए ये कार्यवाही 31मार्च के बाद करनी चाहिए
रिपोर्ट
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !