बिजली के तार बने जान के दुश्मन !
थाना इज़्ज़तनगर के मठ लक्ष्मीपुर के रहने वाले बिजली के तारों से काफी परेशान है !
उन्होंने बिजली के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उन्हे किसी भी प्रकार की राहत ही मिली है। दरअसल मोहल्लो में छोटे बच्चों का रोज स्कूल आना जाना होता है। लाइन मैन से शिकायत करने के वाबूद वह छोटे छोटे टुकड़े बांधर लाइन चला देता है कुछ ही देर में तार टुट कर गिर जाते है। उन्होंने आला अधिकारियों के चक्कर काटते काटते परेशान होकर हार मान ली है। उन्होंने कहा कि यदि कोई हादसा होता तो बिजली विभाग ही स्वंय जिम्मेदर होगा