सात फ़ेज़ में 5 राज्यों में होंगे चुनाव
यूपी में पहले फ़ेज़ का मतदान 10 फरवरी को होगा.
दूसरा फ़ेज़-14 फरवरी
तीसरा फ़ेज़- 20 फरवरी
चौथा फ़ेज़- 23 फरवरी
पांचवां फ़ेज़ 27 फरवरी
विजय जुलूस पर रोक: CEC
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल, मोबाइल के जरिए करें. फिजिकल प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करें. इसके अलावा रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कोई प्रचार, जन संपर्क राजनीतिक पार्टियां नहीं कर सकेंगी. विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.
विजय उम्मीदवार दो लोगों के साथ प्रमाण पत्र लेने जाएंगे. पार्टियों को तय जगहों पर ही सभा करने की अनुमति होगी. सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से करेंगे.
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स न्यूज़ !