Election2022 : सुल्तानपुर , कलखुरा गावं बना चुनावी अखाडा , मतदान न करने का संकल्प
यूपी के सुलतानपुर में इन दिनों एक नया मामला प्रकाश में आया है . जहा कलखुरा गावं के लोग इस बार मतदान नहीं करने का मन बन चुके हैं
.दरसल मामला तहसील से जुड़ा हुआ है . जहा पर इन गावं वालों की तहसील बल्दीराय कर दी गयी है . बताते चलें की तहसील की दुरी गावं से करीब 42 किलोमीटर दूर है. ग्रामवासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है .ज्ञात हो की जिस समय ये निर्णय लिया गया था उस समय सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी S. Rajalingam थे जिस समय आनन फानन में ये फैसला ले लिया गया था . बीते काफी दिनों से ये लोग प्रशासन से मांग कर रहे है . लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई . पिछले काफी दिनों से राम प्रकाश सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह (किसान नेता ) के नेतृत्व में लोगो का प्रदर्शन जारी हैं गावं के लोगो की मांग है की इनकी तहसील सुल्तानपुर सदर में की जाए .
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स न्यूज़ !