इलैक्शन में धांधली !
बरेली के ब्लॉक बिथरी चैनपुर के गांव गोपालपुर नगरिया अनूप के रहने वाले ग्रामीणों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चयनित करने के लिए की गई वोटिंग में धांधली की शिकायत की है.
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बरेली तहसील पर पहुंचे,और उन्होंने एसडीएम सदर अमरेश कुमार से शिकायत की…” ग्रामीणों का कहना है बिथरी चैनपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ने वोटिंग को एकपक्षीय करा दिया….ग्रामीणों का कहना है दूसरे पक्ष के लोग पैसे से मजबूत और ही हेंकड़ किस्म के लोग हैं….इन लोगों ने स्थानीय पुलिस और वोटिंग के लिए आए अधिकारियों को अपने कब्जे में लेकर धांधली कराई है…हमारे काफी लोगों को वोट नहीं डालने दिया,और गलत तरीके से दूसरे पक्ष की सरिता देवी को सरकारी सस्ते गल्ले का इलेक्शन को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया… ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम सदर अमरेश कुमार ने नायब तहसीलदार को टीम गठित कर जांच करने के लिए भेजा है।