Election Commission : नंदीघोषा टीवी पर निर्वाचन आयोग का सख्त एक्शन, चुनाव से पहले चलाया एग्जिट पोल
वोटिंग से पहले एग्जिट पोल का प्रसारण करने वाले ओडिया टीवी चैनल नंदीघोषा के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त तेवर अपना लिया है। चुनाव संपन्न होने से पहले राजनीतिक दल बीजेडी के समर्थन में एग्जिट पोल करने वाले चैनल के खिलाफ निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसके प्रसारण के बाद ओडिशा के विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की। इसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को नंदीघोषा टीवी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बता दें कि ओडिशा में 13 मई से एक जून के बीच चार चरणों में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 146 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। वोटों की गिनती चार जून को होगी। एक जून को मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
यदि पोलिंग बूथ पर वोटर मौजूद रहे तो वोटिंग की प्रक्रिया चलती रहेगी। ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए 25 मई को वोट डाले गए थे। इस चुनाव में 77 साल के सीएम नवीन पटनायक लगातार छठी बार जीत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
यदि चुनाव में बीजू जनता दल को जीत मिलती है तो नवीन पटनायक देश में सबसे लंबे समय तक कुर्सी पर काबिज रहने वाले सीएम बन जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल ने 113 सीटें जीत ली थी, बीजेपी के खाते में सिर्फ 23 सीटें आई थीं जबकि कांग्रेस को 9 सीटों पर सफलता मिली थी।
ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी के बीच मुकाबला
ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में बीजेपी और बीजेडी के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी इस चुनाव में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाबी, ओडिया अस्मिता और सीएम के स्वास्थ्य के मुद्दों को उठाया है।
इसके अलावा बीजेडी के नेता वीके पांडियन के तमिलनाडु कनेक्शन को भी खूब चुनाव में उछाला है। पिछले चुनाव में बीजेडी ने 12 सीटें जीती थीं, भाजपा 8 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी और कांग्रेस को सिर्फ़ एक सीट मिली थी। (एएनआई)