Election-2022:सिविल लाइन्स-कैंट-प्रेमनगर-बीडीए कालोनी में देशी/विदेशी मदिरा की 11 दुकानों का औचक निरीक्षण
बरेली, 31 जनवरी। अपर जिलाधिकारी नगर श्री आर.डी. पाण्डेय ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक, नगर एवं
जिला आबकारी अधिकारी श्री देव नारायण दुबे के साथ Election-2022:सिविललाइन्स-कैंट-प्रेमनगर-बीडीएकालोनी में देशी/विदेशी मदिरा की 11दुकानों का औचकनिरीक्षण किया और दुकानों में बिकने वाली मदिरा का मिलान आदि भी किया। निरीक्षण के समय आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !