इलेक्टर्स वेरीफ़िकेशन प्रोग्राम को लेकर ज़िलाधिकारी ने प्रेस वार्ता की।
बिहार के रोहतास में इलेक्टर्स वेरीफ़िकेशन प्रोग्राम को लेकर रोहतास ज़िलाधिकारी पंकज दीक्षित ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
वार्ता में ज़िलाधिकारी ने बताया कि अब मतदाता सूची में हुई त्रुटियों को खुद वोटर ही वेरीफ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं मतदाता पहचान पत्र में हुई त्रुटियों को वेरीफ़ाई करके संबंधित विभाग को सूचित करके उसे सुधरवा सकता है। ज़िला अधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि निर्वाचक अपनी प्रविष्टियां वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप, एनभीएसपी पोर्टल, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अथवा प्रपत्र 6, 7, 8 या 8 (क) की हार्ड कॉपी बीएलओ या ईआरओ के पास जमा कर संबंधित सुधार करवा सकते हैं।