कोल्हू पलटने से बुजुर्ग व महिला घायल भेजा इलाज को
बरेली (अशोक गुप्ता )- फतेहगंज पश्चिमी-साप्ताहिक बाजार में सड़क किनारे लगी दुकानों व दुकानों के आगे रखे सामान ने लोगों का पैदल निकलना मुश्किल कर रखा है
गुरवार को दोपहर करीब दो बजे सड़क पार करने के इंतजार में खड़े कस्बा निवासी हाफिज शकील अहमद उम्र लगभग 50 वर्ष व गुड़िया उम्र 40 वर्ष इसी दौरान गन्ने की गाड़ी कोल्हू तेज गति में होने के कारण ड्राइवर से संभल ना सकी और पलट गई इस कारण वहां भगदड़ मच गई कोल्हू पलटने के कारण यह दोनों लोग उसके नीचे दब गए वहां मौजूद लोगों ने इनको निकाला
घायलों के परिवार वाले इलाज के लिए खुद अस्पताल ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस गन्ने के कोल्हू को पुलिस चौकी ले आई
अगर अतिक्रमण पर ध्यान नहीं दिया गया तब किसी भी दिन कोई हादसा जामा मस्जिद गेट पर हो भी सकता है यहां भी अतिक्रमण के कारण लोगों का पैदल तक निकलना मुश्किल हो गया है बाइक वालों से आए दिन इन अतिक्रमण वाले दुकानदारों से लड़ाई झगड़े होते है