बरेली: एकता युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रोजा इफ्तार का कार्यक्रम
बरेली: एकता युवा वेलफेयर सोसाइटी बरेली द्वारा सर्वधर्म सामूहिक रोजा इफ्तार का कार्यक्रम किया गया. रोज़ा इफ्तार में आए मेहमानों का शॉल उड़ाकर स्वागत किया. रोजाअफतार में ज्ञानी काले सिंह, अब्दुल वाहिद खाँ, नूरी पंडित, सुशील पाठक, हाजी जमाल घोसी, अजीज पहलवान, लईक खान, पाशा मियां, नियाजी, दीपक शर्मा, निसार पहलवान, मोबीन खान, चिश्ती हनीफ मियां, सुमित वर्मा, आतिफ् सईद अली, बहादुर शहरोज खान, असद खा, गफूर पहलवान, राजवीर राठौर, हाजी शराफत, अशरफ हुसैन, हाजी ताहिर, अब्दुल सलाम, आशु खान, बबलू शानू आदि लोग मौजूद रहे.