एकता वेलफेयर सोसाइटी ने ग़रीबो को बाटी रज़ाई !

बरेली एकता वेलफेयर सोसायटी के अपने कार्यालय पर ग़रीबो को रज़ाई बाटी ! अध्यक्ष निसार पहलवान ने कहा कि हमारी संस्था जनहित में मानवता को सर्वोपरि मानते हुए ग़रीबों व बेसहारा लोगों को रज़ाइयों का वितरण किया गया !

संस्था इस तरह के प्रमुख कार्यक्रमों को समय-समय पर करती रहती है ! संस्था के समस्त पदाधिकारी सहयोगी सामाजिक कार्य के लिए वचनबद्ध हैं ! संस्था का प्रयास भविष्य में तालीम के क्षेत्र में बेहतर करना है ! संस्था मुल्क में अमन व अमान कायम रखने के लिए लोगों को जागरूक करती है और भाईचारा और आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए सद्भावना आत्मक कार्यों का आयोजन करती है ! आज यह लिहाफ वितरण समारोह में मुख्य रूप से शाहदाना वली सरकार के वानी अब्दुल वाजिद खान उर्फ बब्बू भाई , सरदार भूपेंद्र सिंह सोनू , अफसर खान , रियाज अहमद , बंटू खान , नसीमुद्दीन , सैयद मुस्तफा अली , इरशाद अंसारी , बाबू भाई , फरीद उल हसन शकील , फैज सकलैनी , शहरोज खान आदि लोग मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: