एक शाम जवानों के नाम’ कार्यक्रम में दिखा देशभक्ति के रंग
हाजीपुर /पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में दीप प्रज्वलित करके ‘एक शाम जवानों के नाम कार्यक्रम’ का उद्घाटन किया । उद्घाटन के समय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, गन्ना उद्योग मंत्री फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद आलम, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खान भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज सहित सेना, अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी, जवान और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
उद्घाटन के बाद मुंबई से आए कलाकारों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् से कार्यक्रम की शुरुआत की । बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान से संबंधित गीत या रब हमारे देश में बिटिया का मान हो, जेहन में बेटों जितना ही बिटिया की शान हो, इज्जत बची रहे सभी बिटिया के मुल्क में, खेलें न कोई खून की होली दहेज में की प्रस्तुति करके उपस्थित दर्शकों को दहेज प्रथा और बाल विवाह की समाप्ति तथा बेटियों को पढ़ने-लिखने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में पार्श्वगायक जॉली मुखर्जी, दीपानि्वता, छोटू बिहारी और कई अन्य कलाकारों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर उपस्थित लोगों को भावविभोर किया । इनके गीतों पर कई जवान थिरकते हुए भी देखे गए ।