एक संग दौड़े नेता और अफसर, बरेली में गांधी जयंती पर स्वच्छता मैराथन में दौड़े हजारों लोग

santosh ganguwar with gopal chandra agarwalबरेली । गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को इस बार अनोखे तरीके से याद किया गया। परंपरागत तरीके से न केवल इनके चित्र पर नेताओं और नेताओं ने माल्यार्पण करके उनके योगदान को अपने-अपने तरीके से याद किया बल्कि स्वच्छता मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया। इस दौरान जिले और मंडल के अधिकारियों के अलावा प्रदेश व केंद्र सरकार के मंत्रियों ने दौड़ भी लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में बरेली के गणमान्य लोग और नेता भी मौजूद रहे।

जन-जन में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता मैराथन का जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री मंत्री राजेश अग्रवाल और केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने गांधी उद्यान से हरी झण्डी दिखाकर शुभारभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भारी जन समूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। रैली से पूर्व मंत्री गणों ने गांधी उद्यान पार्क में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। स्वच्छता मैराथन जन समूह गांधी पार्क से शुरू होकर पुलिस लाइन पहुंची। इस मैराथन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मंत्रियों गणों ने स बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता गांधी जी के आदर्श आज भी प्रासंगिक है स्वच्छता के प्रति उनकी अवधारणा को केन्द्र व राज्य सरकार कर रही है। समाज के हर वर्ग को स्वच्छता अभियान से जोडक़र इसे जन आन्दोलन बनाया जा रहा है। इसमें गांव, शहर सभी क्षेत्र के साथ-साथ घरेलू व व्यक्तिगत स्वच्छता व्यवहार में होगी और पूरा देश स्वच्छ भारत के रूप मे निखरेगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार की अन्त्योदय उत्थान समग्र विकास का प्रमुख आधार है। आमजन को स्वावलंबी व सशक्त बनाने के आधारभूत कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस अवसर पर सांसद ऑवला धर्मेन्द्र कश्यप, शहर विधायक डा. अरुण कुमार, बीजेपी के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनीत कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक व जन सामान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: