एक माह का बेटा और मां कहा जाए ,कम उम्र में कर दी थी शादी, देखे माँ बेटे का दर्द !

केंद्र सरकार ने एक बार में तीन तलाक का कानून अपराध घोषित किया तो अब एक तलाक का चलन शुरू होता दिख रहा है।

इस तरह का पहला मामला मुंबई के शौहर की तरफ से सामने आया है। उसने बरेली के मुहल्ला मलूकपुर की निवासी अलीशा खान को तलाक का नोटिस भेजा है। शरीयत के एतबार से मियां-बीवी के बीच एक तलाक हो गई। अलबत्ता, इस तलाक के खिलाफ आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान खड़ी हुई हैं। यह कहते हुए नाराजगी जताई कि ऐसे तो सरकार का मकसद पूरा नहीं हो सकेगा। मलूकपुर निवासी स्वर्गीय शकील अहमद की बेटी अलीशा खान की शादी 27 अक्टूबर 2017 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट निवासी महताब सिद्दीकी के बेटे मजहर सिद्दीकी से हुई थी। महताब सिद्दीकी मूलरूप से मलूकपुर के ही रहने वाले हैं। वह मुंबई शिफ्ट हो गए हैं। अलीशा गरीब परिवार से हैं। वह एक माह के बेटे इब्राहीम की मां हैं। पीड़िता ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल में उनका उत्पीड़न हुआ। इसी साल 13 मई को उन्होंने मारपीट की सूचना मुंबई पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने उनके परिवार से संपर्क कर बरेली भिजवा दिया। शौहर उन्हें रखना नहीं चाहते। जबकि अलीशा अपने पति के साथ रहने को तैयार है। अलीशा ने अपने पति को मानसिक रूप से कमजोर होने का आरोप लगाया है।आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि एक बार में तीन तलाक पर रोक के बाद अब एक तलाक के शरई अधिकार का दुरुपयोग हो रहा है। उलमा से मांग की कि वे आगे आकर एक तलाक के दुरुपयोग को रोकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: