अवैध बालू लदा आठ ट्रक को पुलिस ने किया जब्त,बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
जमुई,सिकन्दरा:-पुलिस ने रविवार की रात सर्च अभियान चलाकर बालू लदे आठ ट्रकों को जब्त कर लिया है। सिकन्दरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मिर्चा मोड़ व धधौर स्थित जखराज स्थान के पास देर रात्रि सर्च अभियान चलाया गया।
जिस क्रम में अवैध बालू लदा 8 ट्रक को जब्त किया गया।वहीं इस अभियान को लेकर बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।इस संबंध में सिकन्दरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी 8 ट्रकों के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जिसमें बालू का अवैध खनन करने,अवैध ढुलाई करने, सरकारी राजस्व की चोरी करने, सरकारी आदेश की अवहेलना करने का आरोप है।
इस मामले में ट्रक चालक,मालिक,बालू मालिक को आरोपित किया गया है।इधर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी के निर्देश पर लगातार अवैध बालू ढुलाई करने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया गया है।बताते चले कि बालू के खनन और परिवहन पर रोक है|लेकिन चोरी छिपे बालू के खनन और परिवहन का धंधा चल रहा है| थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रक खनन विभाग को सुपुर्द किया गया है।एक भी ट्रक पुलिस को सुपूर्द नहीं है।केवल ट्रक नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इधर पुलिस के इस अभियान से बालू की अवैध ढुलाई तथा खनन करने वालों में हड़कंप मच गया|