बड़ी सादगी व अमन शांति से मनाई गई ईद उल फितर.
धौरा टांडा / भोजीपुरा/ जनपद बरेली. मजहबी इस्लाम का सबसे महत्वपूर्ण पर्व ईद उल फितर कस्बा धौरा टांडा व उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ी सादगी व अमन शांति के साथ मनाया गया लगातार दूसरी बार कोरोनावायरस के चलते किसी भी ईदगाह में ईद की सामूहिक नमाज अदा नहीं की जा सकी
अधिकांश था लोगों ने अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की मुसलमानों ने देश से कोरोनावायरस के के खात्मे वाह फिलीस्तीन के मजलूम मुसलमानों की हिफाजत के लिए अल्लाह से दुआ की लोगों ने ईद मिलने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा सभी जगह बहुत अदब बा भाईचारे से ईद मनाने की खबर है लोग दुखद परिवारों को ईद के मौके पर सांत्वना देने उनके घर गए सभी राजनैतिक दलों के नेताओं व समाजसेवियों आलम मो धर्मगुरुओं ने सभी क्षेत्र के मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा अल्लाह ताला उनकी जिंदगी को खुशियों से भर दे
इसी प्रकार हर वर्ष हम ईद की त्योहार खुशी-खुशी भाईचारे से मनाते रहे पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप कुमार अपने स्टाफ के साथ बराबर सक्रिय रहे बाद में उन्होंने मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद पेश की.
बरेली से अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट !