लॉक डाउन के बीच ईद शांतिपूर्वक मनाई गयी ईदगाह में सन्नाटा छाया रहा (खुखुन्दू (देवरिया)
लॉक डाउन के बीच ईद शांतिपूर्वक मनाई गयी ईदगाह में सन्नाटा छाया रहा खुखुन्दू (देवया)

लॉक डाउन के अंतर्गत क्षेत्र में शांति पूर्वक ईद का पर्व मनाया गया। ईद का पर्व खासकर के मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण है। इस त्यौहार में मुसलमान लगातार एक माह तक भूखे प्यासे रोजा रखकर एक माह पूरा होने पर ईद की खुशियां मनाते है | इसी से एक माह के त्यौहार में इस्लाम धर्म के अनुयाई फितरा व जकात निकालते हैं। फितरा व जकात का इकट्ठा किया हुआ धन निहायत मजबूर व गरीबों में वितरित करते हैं l इस खुशी में ईद का त्यौहार जब आता है तो अमीर व गरीब सभी अपने गांव के निकटतम ईदगाह में जाकर दो रकात नमाज पढ़ते हैं l ईद से पहले रमजान के महीने में जो रोजा रखते हैं शाम के वक्त रोजा इफ्तार करते हैं। रोजा इफ्तार में भी अमीरी गरीबी को देखा जाता है कोई मजबूर तो उसको भी अपने बराबर बैठाया जाता है। लेकिन इस बार न तो रोजा इफ्तार पार्टी कहीं रखी गई और ना ही ईदगाह में जाकर दो रकात नमाज पढ़े।
सभी लोग अपने घरों में ईद की नमाज पढ़े ईदगाह में ईद का नमाज ना होने से छोटे-छोटे बच्चों में मायूसी छाई रही तथा ईदगाहों में इमाम सहित कुल पांच पाँच लोगों ने सोसल डिस्टिग पर नमाज पढ़ी। मस्जिदों में सन्नाटा छाया रहा। ईद के मेले में बच्चे ही अपनी खुशिया अधिक मनाते हैं। इस बीच सभी मुसलमानों ने ईद की नमाज पढ़ने के बाद अल्लाह से दुआ मांगी कि कोरोना नामक जो महामारी हमारे देश और दुनिया में आई है इसको तत्काल हमारे मुल्क और दुनिया से हटाये। इस बीच हाफिज आलमगीर, हाफिज गुलाम फरीद हुसैन, हाफिज रिजवान कलामी, हाफिज मुबारक हुसैन, हाफिज मोइनुद्दीन, सदस्य क्षेत्र पंचायत लियाकत अहमद, जलालुद्दीन, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ नौशाद अहमद, व मोइनुद्दीन, पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद रब्बुल करीम, पूर्व प्रधान गुलाम वारिस, ग्राम प्रधान इमरान अंसारी, ग्राम प्रधान आशिक खान, ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन, उमर अख्तर, जैनुल उस्ताद, जहीर खान, मुनाफ एडवोकेट, कलीमुल्लाह, सोबराती किदवई,फिरोज खान, खालिक खान, अफरोज आलम, डॉक्टर इलियास अहमद, रफीक लारी, सदीक अहमद, खुर्शीद अहमद, मुमताज अंसारी, अलाउद्दीन, कलामुद्दीन, मुर्तुजा हुसैन, जलील अहमद, बशीर अहमद, सद्दाम हुसैन, इत्यादि नमाजियों ने हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगी कि या अल्लाह हमारे मुल्क से कोरोना नामक महामारी को दूर करो, यह जो बीमारी आई हुई है इस बीमारी को मुल्क से सफाया करो, व देश और दुनिया को अमन चैन कायम करो।
प्राप्त समाचारों के अनुसार खुखुन्दू, भटहर, जैतपुरा, खिरसर, बसडिला, तेनुआ, दुलहूँ, जैतपुरा, खजूरी, जुआफर, मकुनही, श्रीनगर बरडीहॉ, बालेपूर कला, मरहवां, पड़री बाजार, कम्हरिया, मझवलिया, कोल्हुआ पिपरा, महुई श्रीकान्त, भैसहाँ आदि गॉव में शांति पुर्वक ईद मनायी गयी।
इस संबन्ध में थानाध्यक्ष खुखुन्दू श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में चारों तरफ ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया गया। इसके लिए विशेष रूप से मुसलमान भाइयों को बधाई व धन्यवाद।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ