अकीदत के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

यह पर्व हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम के जन्म दिन के अवसर पर मनाया गया। इस दौरान पैगंबरे इस्लाम के 570वें जन्मदिन की खुशी में लोगों ने मिठाइयां बांटी और गरीबों को भोजन कराया।

शहर के मारहरा दरवाजा से सुबह करीब 9 बजे से जुलूस निकाला गया। जो नगर के कटरा मोहल्ला, नन्नूमल चौराहा, ठंडी सड़क, जीटी रोड, घंटाघर, वली मुहम्मद चौराहे होते हुए होली मोहल्ला स्थित तकिया पर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और जुलूस में लोगों द्वारा रसूलल्लाह के नारे भी लगाते रहे। जगह-जगह लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। वहीं जलूस में शामिल हिन्दू, मुसलमान सभी लोगों को शीरनी और चाय पानी उपलब्ध कराया गया। समापन के दौरान पूरी दुनिया में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई। सुरक्षा व्यवस्था में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, एसडीएम अबुल कलाम, एसडीएम विवेक कुमार, सीओ राजकुमार, सीओ इरफान नासिर खान और इंस्पेक्टर अशोक कुमार व महिला थानाध्यक्ष कंचन कटियार सहित काफी फोर्स मौजूद रहा।
इस अवसर पर  पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी,  पूर्व चेयरमैन अशरफ हुसैन, जहीर अहमद, जाकिर एडवोकेट, , नईम एडवोकेट, असरार अहमद, अशरफ हुसैन, सर्फराज उर्फ बबलू, रियाज अली, मिल्की जैन, वारिस अली, सुहेल सिद्दकी, अनस सिद्दकी, हाजी मुजम्मिल, मोहसिन मलिक, कशिश एटवी, हाजी सज्जाद हुसैन वरकाती, मो. गुफरान कुरैशी, अब्दुल मन्नान, हनीफ, कफील अहमद, पप्पू हामिद, तारिक अहमद, गुड्डू संदली, मुहम्मद हारुन, जाहिद सैफी, अबरार, वकील अहमद, राजू ठेकेदार, इस्लाम खां, सलीम खा, मुन्ने ठेकेदार, पप्पू सीवीजेड, मुजीर अहमद, अनस अहमद, राशिद सैफी समेत आदि अनेक समुदाय के लोग मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: