पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत इकोब्रिक कार्यक्रम साहू राम स्वरूप डिग्री कॉलेज फैशन डिपार्टमेंट में
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली के साहू राम स्वरुप विद्यालय में इकोब्रिक को लेकर कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, बरेली महानगर द्वारा किया गया ,छात्राओं को खाली प्लास्टिक की बोतल दी गईं और इसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक भरने का आह्वान किया गया।
विद्यालय के फैशन डिज़ाइनिंग विभाग की छात्राओं से प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की विस्तार से चर्चा की , एक प्लास्टिक जिसका जीवनकल सैकड़ों वर्ष का होता है और यह प्लास्टिक जिसको कुछ क्षण उपयोग करके छोड़ दिया जाया है जैसे टॉफ़ी, बिस्किट, चिप्स आदि के रैपर आदि।
यह सिंगल यूज़ प्लास्टिक शहरों में कूड़े के ढेर, अनेक बिमारियों जैसे कैंसर और भूमि के बंजर होने में सीधे जिम्मेदार है.
यह प्लास्टिक जल, ज़मीन और जंगल तीनों के लिए हानिकारक है।
इसके लिए सुदीप अग्रवाल,महानगर संयोजक -पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बरेली ने कचरा प्रबंधन हेतु इकोब्रिक के निर्माण की उपयोगिता बताई. प्लास्टिक के विभिन्न दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से प्लास्टिक के कम से कम उपयोग की बात कही।
नारी शक्ति कार्यविभाग प्रमुख रचना सक्सेना ने छात्राओं को इकोब्रिक बनाने को प्रेरित किया और बताया कि घर से निकलने वाले रोजमर्रा के सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इन बोतलों में भरा जाता है. रचना जी ने बताया कि घरों से रोज निकलने वाली प्लास्टिक को किसी लकड़ी की छोटी छड़ आदि से खाली प्लास्टिक की बोतल में भरना चाहिए जब तक पूरी तरह से बोतल ना भर जाए।
नगर पर्यावरण संयोजक मनोज मेहरा ने बताया कि इन बनी हुई इकोब्रिक से विभिन्न फर्नीचर आदि बनाये जा सकते हैं और इन इकोब्रिक को गार्डन, पार्क में बेंच, क्यारी आदि के मॉडल भी बन रहे हैं।
विद्यालय की फैशन डिज़ाइनिंग विभाग की अल्का जायसवाल जी ने छात्राओं को इन खाली प्लास्टिक बोतलों को भरने को प्रेरित किया और निश्चित समय में भरने को कहा ताकि छात्राओं द्वारा बनायीं हुई इकोब्रिक के विभिन्न उपयोग हो सकें और पर्यावरण संरक्षण में छात्राओं का योगदान हो , साहू रामस्वरूप विद्यालय फैशन डिज़ाइनिंग विभाग की अन्य अध्यापिकाओं और छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा।