मेनका गांधी की चौड़ीकरण योजना पर ग्रहण, शटडाउन में फंसे 40 पेड़ों की कटान
सुल्तानपुर : बिजली विभाग और वन निगम के आपसी तालमेल की कमी से प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर चौड़ीकरण योजना में आड़े आ रहे 40 पेड़ों की कटान प्रक्रिया रुक गई है। वन निगम की मशीनें जहां-तहां थम गई हैं। नोडल इकाई पीडब्ल्यूडी की तरफ से लगभग 70 लाख रुपए वन निगम 7: 5 करोड़ बिजली विभाग को बीते साल ही स्थानांतरित किए जा चुके हैं।
वन निगम के कटान के लिए आवश्यक पोल और तार हटाने की मांग पर शट डाउन का पेंच बिजली इंजीनियर की तरफ से फंसाया जा रहा है। सांसद मेनका गांधी की तरफ से 60 दिन की मोहलत दिए जाने के बाद पीडब्ल्यूडी वन विभाग और बिजली विभाग एक बार फिर सुस्त पड़ गया है। इकाई अधिकारी वन निगम अमित सिंह कहते हैं कि शहर के एक्सईएन और एसडीओ से बार-बार मांग के बावजूद शटडाउन नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों को बिना काम के ही भुगतान देना पड़ रहा है वही अधिशासी अभियंता एसके सिंह का कहना है कि वन निगम की मांग पर शटडाउन दिया जाएगा। अभी तक उनकी तरफ से कोई मांग प्रस्तुत नहीं की गई है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !