मध्य प्रदेश के महत्वाकांक्षी जिला राजगढ़ में बालिका शिक्षा के लिए ईसीजीसी का सहयोग
राजगढ़, मध्य प्रदेश, ईसीजीसी लिमिटेड, भारत सरकार की एक प्रमुख निर्यात ऋण एजेंसी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए राजगढ़, मध्य प्रदेश में बालिकाओं की माध्यमिक शिक्षा के लिए सहयोग सहित कई शैक्षणिक परियोजनाओं के लिए 2.50 करोड़ रु की राशि का निर्धारण किया है|
राजगढ़, मध्य प्रदेश में भारत सरकार द्वारा चयनित महत्वकांक्षी जिलों में से एक है| ईसीजीसी लिमिटेड अपने निगमित सामाजिक दायित्व (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी) के अंतर्गत, राजगढ़ जिले की लगभग 3000 बालिकाओं के लिए उनके माध्यमिक शिक्षा के लिए अपना सहयोग प्रदान करेगा तथा उन्हें मध्य प्रदेश में आयोजित ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा (दूरस्थ शिक्षा) में उपस्थित होने के लिए सक्षम बनाएगा|
ईसीजीसी द्वारा प्रारंभिक चरण में मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग के साथ समन्वय में जिले के स्कूलों में 50 स्मार्ट क्लासेस के लिए भी सहयोग प्रदान किया जाएगा जो कि आधुनिक शैक्षणिक उपकरणों एवं प्रशिक्षित अध्यापकों से सज्जित होंगे| इस परियोजना को 6 ब्लॉक्स, 638 क्लस्टर्स में कार्यान्वित किया जाएगा| इस परियोजना से 6640 अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं 68000 छात्र लाभान्वित होंगे|
उक्त परियोजनाओं का उद्देश्य अध्यापकों, छात्रों एवं अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता में सुधार करना है|
राजगढ़ के जिलाधीश के सहयोग से ईसीजीसी द्वारा की जाने वाली पहल से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा एवं बालिकाओं की शिक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा|
श्रीमती गीता मुरलीधर, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी लिमिटेड, ने सुश्री निधि निवेदिता, जिलाधीश एवं उनकी टीम को राजगढ़ जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्य के लिए ईसीजीसी लिमिटेड की ओर से इस गतिविधि के लिए अपनी प्रतिबद्धता एवं 2.50 करोड़ रु के अंशदान सम्बन्धी सूचना दी एवं जिलाधीश को इस गतिविधि के समर्थन में प्रतिबद्धता पत्र प्रस्तुत किया|
ईसीजीसी लिमिटेड निर्यातकों के लिए वाणिज्यिक एवं राजनितिक कारण स्वरुप उत्पन्न विदेशी खरीदार के गैर भुगतान जोखिमों पर ऋण बीमा रक्षा प्रदान करता है| यह निर्यातक उधारकर्ताओं को निर्यात ऋण प्रदान करने पर शामिल जोखिमों पर बैंकों के लिए भी बीमा रक्षा प्रदान करता है| ईसीजीसी, भारतीय निर्यातों की प्रगति एवं विकास के लिए अपने अनुभव, विशेषज्ञता एवं अपनी प्रतिबद्धता के साथ भारतीय निर्यात उद्योग का समर्थन के लिए निरंतर प्रयत्नशील है|
आई के कपूर