पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 निगम प्रतिभा विद्यालय अब स्मार्ट स्कूल बन गया है
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1, पॉकेट-4 में पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय अब स्मार्ट स्कूल बन गया है क्षेत्रीय पार्षद व पूर्व मेयर विपिन बिहारी की अध्यक्षा में स्मार्ट स्कूल का उद्दघाटन पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने किया।
इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर अंजुकमलकान्त,नेता सदन निर्मल जैन, स्थाई समिति चैयरमैन संदीप कपूर, शिक्षा समिति चैयरमैन राजकुमार बल्लन एवं पार्षद शशि चांदना सहित कई लोग उपस्थित रहे।
स्मार्ट स्कूल को लेकर सांसद गौतम ने बच्चों से कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई धन नहीं है न तो इसे कोई छीन सकता है और न ही चुरा सकता है। पूरे मन से पढ़ाई पर ध्यान दें क्योंकि आपलोग ही देश के भविष्य हैं।
बाइट–गौतम गंभीर
वहीं पूर्वी निगम के महापौर अंजू कमलकांत ने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चे बेहतर, आसान और मनोरंजन तरीके से शिक्षा अर्जित कर सकेंगे।
बाइट–महापौर अंजू कमलकान्त।
पूर्व महापौर बिपिन बिहारी ने कहा कि निगम की कोशिश है कि इलाके में सभी के पास शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो, बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और अधिकतम सुविधाएं छात्रों को दे सकें।