ई रिक्शा को हटाने पर धक्का मुक्की, होमगार्ड को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, सीओ का खास आदमी हु !
बरेली ज़िला अस्पताल के गेट पर आए दिन जाम लगता रहता है ,मरीजो को एम्बुलेंस को अस्पताल में जाने में जाम का सामना करना पड़ता है !
ज़िला अस्पताल गेट पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अमर सिंह पुत्र रामदास गांव केसर पुर थाना भुता निवासी अपनी ड्यूटी कर रहा था ! ज़िला अस्पताल गेट पर ई रिक्शे खड़े कर दिए ! होमगार्ड ने ई रिक्शा हटाने को कहा, ई रिक्शा नही हटाया ! ज़िला अस्पताल गेट पर जाम लग रहा था ! होमगार्ड ने एक डंडा मार दिया ई रिक्शा वाले के, इतने में ई रिक्शा वाले दो लोग और आ गए ! होमगार्ड से धक्का मुक्की करने लगे ! धमकी दी दो मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा, में सीओ का खास आदमी हु ! किसी ने पुलिस को सूचना दे दी ! मोके पर पहुची पुलिस ने सभी को कोतवाली पकड़ कर ले आई !