Bareilly news : ई रिक्शा पलटने से ई रिक्शा चालक घायल

बरेली ई रिक्शा पलटने से ई रिक्शा चालक घायल हो गया ई रिक्शा पर प्लाई रखी हुई थी

मणिनाथ से थाना कैंट के सदर ले जा रहा था मणिनाथ पर रोड पर गड्ढा होने की बजह से ई रिक्शा पलट गया जिससे रिक्शा के ऊपर रखी प्लाई से चालक घायल हो गया । थाना कैंट से मोहल्ला सदर निवासी इरफान पुत्र सुल्तान ई रिक्शा चलाता है आज सुबह ई-रिक्शा मणिनाथ से प्लाई सदर केंट लेकर जा रहा था मढ़ीनाथ रोड पर सड़क में गड्ढा होने कारण ई रिक्शा पलट गया यह रिक्शा पर रखी प्लाई इरफान के पैर पर गिर गई जिससे इरफान घायल हो गया इरफान को परिवार वाले उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ।

//www.youtube.com/watch?v=2NiYEhcDMRg/embedyt]