ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 14 ई रिक्शा सहित 5 गिरफ्तार एक फरार !
ई रिक्शा चोरी की घटना की रोकथाम को लेकर इंटेलिजेंस विंग व एन्टी डकैती टीम ने ईं रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से कई लाखो के रिक्शा बरामद किए है। मामले का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में किया गया।
सीओ सेकंड सीमा यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि बीती 10 अप्रैल देर रात को पुलिस ने दबिश देकर लाखो के ई रिक्शा को कब्जे में ले लिया साथ ही मौके से 5 चोरो को भी पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने मौके से 14 ई रिक्शा, 315 बोर का एक तमंचा, 12 बोर के 2 तमंचे सहित ज़िंदा कारतूस बरामद किए है। पुछताछ करने पर चोरो ने बताया कि वह किला के जसोली निवासी तनवीर, किला के ही साजिद, सीबी गंज के काशीराम आवास कॉलोनी निवासी गुलजार, किला के रहने वाले आसिफ व कासगंज के कोतवाली निवासी तालिब है। पुलिस ने बताया कि किला के रेलवे क्रासिंग निवासी बबुआ फरार है उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि चोरो का आपराधिक इतिहास 7 थानों में दर्ज है, साजिद पहले भी वाहन चोरी व छेड़ छाड़ में जेल जा चुका है और आसिफ कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट कर बाहर आया है। एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 20 हज़ार रुपए से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।