ए.एन.एम. एवं आशा फैसिलेटर को प्रशिक्षण दिया गया
वैशाली :गोरौल प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर प्रांगण में राज्य स्वास्थ्य समिती के द्वारा एच.आई.एम.एस एवं आर.सी.एच से संबंधित ए.एं.एम.एवं आशा फैसिलेटर को महिलाओं को प्रसव पुर्व एवं प्रसव वाद ,जच्चा बच्चा की देखभाल से संबंधित के बिषय पर रिपोर्ट के बारे में स्वास्थ्य संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ. सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने किया.
जिस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिती से आए चन्द्रशेखर कुमार एवं डाँ.चंदन ने ए.एन.एम. एवं आशा फैसिलेटर को यह जानकारी दिया कि टीकाकरण से संबंधीत एच आई एम एस, आर.सी.एच ,एम.सी टी एस, योग्य दंपत्ती, गर्भवती बच्चा से जो जानकारियां मिले वैसे ही स्वास्थ्य विभाग को सुचना दी जाएं . जिस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी, बी.सी.एम. प्रणव कुमार, मुल्यांकन सहायक शम्भु कुमार, केयर बी.एम चंदन कुमार, संजीवनी डाटा आँपरेटर अनिमेश कुमार, संतोष कुमार आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ता ए.एन.एम.एवं आशा फैसिलेटर उपस्थित थें.